भाजपा के 'जैम' का मतलब झूठ, अहंकार और महंगाई : अखिलेश यादव


कुशीनगर में समाजवादी विजय यात्रा के दौरान समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'जैम' वाले बयान पर पलटवार करते हुए अगले ही दिन उसकी नई व्याख्या दी और भाजपा के जैम का मतलब समझाते हुए कहा कि ‘जे का मतलब झूठ (झूठ), ए का मतलब अहंकार (अहंकार) और एम का मतलब (महंगाई) है।' 

सपा प्रमुख ने कुशीनगर जिले में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि अगर सपा सत्ता में आई तो गरीबों को लगातार खाना दिया जाएगा। उन्होंने शाह के ‘जैम' वाले बयान पर तंज करते हुए कहा, ‘इधर-उधर के जैम मत ढूंढिए, जैम अकेले अच्छा नहीं लगता है। सबने सुबह नाश्ता किया होगा और बिना बटर के आप भी नहीं चलोगे और ये भाजपा वाले नहीं जानते कि डायबिटीज में जैम नहीं खाया जाता है।' 

यादव ने कहा, ‘‘बिना बटर के कुछ नहीं हो सकता, बटर का मतलब अगली बार बताएंगे लेकिन इतना जान लीजिए कि उन्‍होंने जैम भेजा है तो हम उनके लिए 'बटर' भेज रहे हैं।'' 

उन्होंने कहा, 'भाजपा को अपने जैम का जवाब देना होगा, क्या उन्होंने झूठ बोलना बंद कर दिया है? क्या उनका अहंकार खत्म हो गया है? क्या महंगाई खत्म हो गई है? भाजपा को अपने झूठ, अहंकार और महंगाई का जवाब देना होगा।'

उल्लेखनीय है कि शाह ने रविवार को अखिलेश यादव के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी एक जैम (जे ए एम पोर्टल) लाये हैं, ताकि भ्रष्टाचार विहीन खरीदी हो सके, उसमें ‘जे' का मतलब है जनधन बैंक अकाउंट, ‘ए' का मतलब है आधार कार्ड और ‘एम' का मतलब है हर आदमी को मोबाइल। 

शाह ने सपा पर व्यंग्य करते हुए कहा था, ‘‘गुजरात में जब इस बारे में मैंने बोला तो सपा के एक नेता बोले, ‘हम भी जैम लाये हैं।' मैंने पता कराया कि इनका जैम क्या है, तो पता चला समाजवादी जैम का मतलब है-- ‘जे' से जिन्ना, ‘ए' से आजम खान और ‘एम' से मुख्तार अंसारी। अब आप बताइये आपको भाजपा का जैम चाहिये या समाजवादी पार्टी का।' 

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए यादव ने कहा कि इस सरकार ने न केवल प्रदेश को बर्बाद किया है, बल्कि किसानों को भी कुचला है और महंगाई बढ़ाई है। राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान पर निकले सपा प्रमुख ने शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में समाजवादी विजय रथ यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सपा जीत की संभावना वाली महिलाओं को टिकट देगी, कांग्रेस हार की संभावना वाली महिलाओं को टिकट दे रही है। यादव ने कहा, ‘‘मुझे इस बात की खुशी है कि कुशीनगर में कई बार आने का मौका मिला है। जब कभी कुशीनगर में आए और कार्यक्रम हुए तो समाजवादी पार्टी के पक्ष में बहुमत की सरकार बनने का कार्य हुआ, इसलिए सबसे पहले भगवान बुद्ध की धरती को प्रणाम करता हूं।'' 

तीनों नए कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए यादव ने इसे वापस लाने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार से पूरे देश के किसान नाराज हैं और लगातार आंदोलन कर रहे हैं, किसान को अगर बाजार पर छोड़ दिया जाएगा तो किसान खुशहाल नहीं होंगे।

Post a Comment

और नया पुराने