अभिनेत्री कंगना रनौत।-फाइल फोटो |
नई दिल्ली। दिल्ली के भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने देश की आजादी को लेकर की गई टिप्पणी के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत की निंदा की और उनके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की मांग की। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि रनौत की टिप्पणी ‘स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है।'
उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘एक स्वतंत्रता सेनानी का पुत्र होने एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आने का कारण कंगना रनौत द्वारा भारत की आजादी को भीख में मिली आजादी कहना, मुझे स्वतंत्रता का सबसे बड़ा दुरुपयोग एवं स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग का अपमान लगता है।' हालांकि, उन्होंने शुक्रवार को बातचीत में कहा कि उन्होंने निजी हैसियत से यह ट्वीट किया है।
गौरतलब है कि रनौत ने बृहस्पतिवार को यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि भारत को ‘वास्तविक आजादी' वर्ष 2014 में तब मिली जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आई। उन्होंने वर्ष 1947 में देश को मिली आजादी को ‘भीख' करार दिया।
एक टिप्पणी भेजें