बरगी नगर l 14 नवंबर बाल दिवस से 20 नवंबर अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर बरगी नगर स्थित सच्चा प्रयास, जिला बाल अधिकार मंच द्वारा चलाए जा रहे बृहद बाल अधिकार जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाल अधिकारों पर केंद्रित एक रैली का आयोजन संस्था प्रमुख परवेज खान के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी नगर की मदद से किया गया। यह रैली स्कूल प्रांगण से होती हुई बरगी नगर के विभिन्न मार्गों से गुजर कर वापस स्कूल में समाप्त हुई रैली के दौरान बाल विवाह रोको, बच्चों को सुरक्षित माहौल दो, बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा बेहतर वातावरण दो, 100 लगाओ पुलिस बुलाओ जैसे नारे गुंजायमान रहे l
हर हाथ बाल अधिकारों की ही बात
इसी अवसर पर आज संस्था द्वारा बरगी नगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की 24 छात्रों ने हिस्सा लिया तथा अपनी हथेलियों पर बाल अधिकारों की पैरवी करते हुए स्लोगन तथा चित्र हथेलियों पर सजाए मेहंदी प्रतियोगिता विद्यालय की अंजलि कोचर की मदद से संपन्न की गई।
कैनवास पर भी बाल अधिकार इसी श्रंखला में विद्यालय के लगभग 15 छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में बाल लैंगिक शोषण बाल मजदूरी बाल विवाह चाइल्ड हेल्पलाइन 100 लगाओ पुलिस बुलाओ बच्चों को सुरक्षा और शिक्षा बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करो की थीम पर विभिन्न को कैनवास पर उकेर कर बाल अधिकारों की पैरवी की। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य अमर सिंह ठाकुर, मुन्नालाल राजपूत, अंजलि कोचर, पवन शुक्ला, नरेश कुशवाहा, संस्था की पार्वती झारिया, सत्येंद्र झारिया और दिनेश नामदेव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही
एक टिप्पणी भेजें