नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आतिशबाजी का धर्म से कोई नाता नहीं लेकिन यह लोगों के जीवन को जरूर प्रभावित करता है और उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे राजनीतिक आकांक्षाओं के लिए बच्चों एवं बुजुर्गों की जान जोखिम में न डालें।
उन्होंने केंद्र से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश को दिवाली के दौरान आवश्यक रूप से पराली जलाने से रोकने के लिए परामर्श जारी करने का आग्रह भी किया। राय ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि आतिशबाजी को धर्म से जोड़कर विपक्षी दलों के कुछ नेता प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार की लड़ाई को नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के बच्चों तथा बुजुर्गों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ न करें। राजनीति करने के लिए कई दूसरे मुद्दे हैं...कृपया लोगों को सांस लेने दें।’ राय ने कहा, ‘दिवाली, दीयों का त्योहार है, पटाखे जलाने का नहीं।’
إرسال تعليق