वारासिवनी/बालाघाट। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व बालाघाट प्रदीप जायसवाल के पुत्र प्रबल जायसवाल दिनी, पुनी व पौनेरा के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे कहा कि विधायक जायसवाल की अति व्यस्तता के कारण वे प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
ग्राम दिनी में विधायक पुत्र प्रबल जायसवाल के साथ पुनी के पूर्व सरंपच कोमल लिल्हारे, दाउद मंसूरी, अनिश मिश्रा, संतोश आडे, अतुल खापर्डे भी ग्राम दिनी में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ग्राम दिनी में उर्स व कव्वाली के कार्यक्रम में ग्राम दिनी में अतिथियों का स्वागत युनूस मंसूरी, सम्मू मंसूरी, तबरेज मंसूरी, हारून मंसूरी, रमीज रजा मंसूरी, साजिद मंसूरी, नरेन्द्र गोयल, प्रदीप बारमाटे आदि के द्वारा किया गया। सबसे पहले सलीम शाह के उर्स में चादर पेश की गयी। फिर कव्वाली के कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल का भी स्वागत किया गया। पश्चात लंगर के कार्यक्रम में भी अतिथिगण शामिल हुए।
इसी तरह पुनी ग्राम के शायरी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पुत्र प्रबल जायसवाल के साथ पुनी के पूर्व सरंपच कोमल लिल्हारे, दाउद मंसूरी, अनिश मिश्रा, संतोश आडे, अतूल खापर्डे, अशोक हनवत बीडीसी, दिलीप बिसेन, सरपंच शैलेश पटले, दिनेश हनवत, टेकचंद पटले शामिल रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रबल जायसवाल ने कहा कि आप सभी ग्रामवासियों ने विपरीत समय में विधानसभा चुनाव में गुडडा भैया का साथ दिया है। अतः हमारी जिम्मेदारी है कि हम आप सभी का साथ देकर विकास की नयी परिभाषा लिखें। जिसके लिये लगातार प्रयास जारी हैं।
ग्राम पौनेरा के सांस्क्रतिक कार्यक्रम में भी प्रबल जायसवाल के साथ अन्य अतिथिगण में शामिल हुए। जिनका स्वागत पूर्व सरपंच रमेश नगपुरे, शेरू नगपुरे, राजा नगपुरे, साजन नगपुरे आदि के द्वारा किया गया।
إرسال تعليق