बरगी नगर की सच्चा प्रयास संस्था को मिला द रियल हीरो पुरस्कार

कोरोना काल और समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट  कार्यों के लिए मिला सम्मान


बरगी नगर। बरगी नगर की समाज कल्याण संस्था सच्चा प्रयास एक अभियान के संस्था प्रमुख परवेज खान और उनकी टीम को शहनाई गार्डन जबलपुर में डिजिटल भारत न्यूज़, फ्लाई अवे फाउंडेशन और सेल न्यूज़ ग्रुप मैनेजमेंट के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में द रियल हीरो अवार्ड से सम्मानित किया गया l 

कोरोना काल में पीड़ितों की मदद करती रही संस्था
बरगी नगर स्थित सच्चा प्रयास संस्था विगत 10 वर्षों से महिला सशक्तिकरण तथा बाल अधिकारों के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त जल संरक्षण स्वच्छता प्लांटेशन ग्रामीणों को नि:शुल्क विधिक सेवा तथा शासन प्रशासन की अन्य योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित कराने का कार्य कर रही है। कोरोना काल के समय जिस समय दहशत भरा माहौल था और लोग अपने घरों में कैद थे। उस वक्त सच्चा प्रयास संस्था के  संस्थापक परवेज खान और उनके साथी कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किए बगैर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 बरगी पर पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों की मदद करने में लगे थे। उनकी टीम द्वारा उस वक्त  15 हजार से अधिक मुसाफिरों को भोजन पानी तथा दवाइयों की व्यवस्था करवाई गई थी। बरगी क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाके में लगभग 2 दर्जन से अधिक गांवों में कोरोना वायरस महामारी से रोकथाम बचाव के नुस्खे नि:शुल्क सैनिटाइजर, मास्क, दवा वितरण और अन्य मदद संस्था ने की ।

टीम के सदस्यों ने दिया अहम योगदान 
सच्चा प्रयास की टीम के अन्य सदस्य दिनेश राजपूत, अनिल रैकवार, कनिका मजूमदार, कीर्ति चक्रवर्ती, पार्वती झारिया, सत्येंद्र झारिया, धनेंद्र काछी, रानू यादव, अर्चना मिश्रा, दिनेश नामदेव, बबलू मंसूरी प्रदीप पटेल शिवकुमार काछी के साथ अन्य साथी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को नि:स्वार्थ मदद देते रहे। सच्चा प्रयास की टीम को मिले इस पुरस्कार के लिए बरगी नगर के हरचरण सिंह गिल, अनिल सपेरा, शुभम अवधिया, कमला पटेल, गणेश चौबे, अशोक पटेल, डॉ. एनएस ठाकुर ने सराहना की है। 

Post a Comment

और नया पुराने