मध्य प्रदेश : रायसेन में क़र्ज़ से परेशान किसान ने की आत्महत्या



रायसेन। रायसेन जिले के जमुनिया गांव में 65 वर्षीय एक किसान ने शनिवार को अपने खेत में पेड़ से कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक किसान गोरे लाल लोधी के परिजन खालन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उनके चाचा पर 10 लाख रुपये का बैंक का कर्जा था, जिसे वह चुका नहीं पा रहे थे तथा इससे व्यथित होकर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

हालांकि, पुलिस ने कर्ज के कारण फांसी लगाने की बात से इनकार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि किसान के परिजनों ने पुलिस को दिए प्राथमिक बयानों में कर्ज का जिक्र नहीं किया है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि दीवानगंज पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जाँच में जुट गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم