मध्यप्रदेश : युवक को सरेआम लात मारते दिखे थप्पड़बाज़ पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई



इंदौर। एक युवक को सरेआम लात और थप्पड़ मारते दिखे सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को पुलिस की मैदानी तैनाती से हटा दिया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

सेंट्रल कोतवाली थाने के प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया, “शहर के महारानी रोड पर रविवार दोपहर की इस घटना को लेकर एक पुलिस अधीक्षक ने एएसआई हरगोपाल पांडेय को पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं।’’

एएसआई की पिटाई के शिकार युवक ने आरोप लगाया कि इस पुलिस अधिकारी ने उसकी मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर उसे छोड़ने के बदले 500 रुपये की घूस मांगी, तब वह इस गाड़ी से दो अन्य लोगों के साथ जा रहा था।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बहस के दौरान युवक यह कहते हुए एएसआई को उकसा रहा है कि वह उसे एक और थप्पड़ मारकर दिखाए। उसके बाद वीडियो में आग-बबूला एएसआई को युवक के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसे लात और थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। इस बीच, एएसआई की सूचना पर पुलिस की एक गाड़ी मौके पर पहुंचती दिखाई देती है।

Post a Comment

और नया पुराने