नरसिंहपुर : रैंकिंग अच्छी नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई



नरसिंहपुर। कलेक्टर रोहित सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा के अंतर्गत रिकार्ड दुरूस्ती की प्रगति की जानकारी ली। इस पखवाड़े में जिले की रैंकिंग अच्छी नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर और विभिन्‍न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।

कलेक्टर ने  भूमि प्रकार, भूमि स्वामी प्रकार, मूल एवं बंटाकन खसरा, आंशिक खसरा संख्या, डायवर्सन डाटा एंट्री की समीक्षा कर मदवार रैंकिंग को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपर कलेक्टर इसकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग करेंगे। एसडीएम ने स्वामित्व योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामवार ड्रोन फ्लाई सर्वे की जा रही है।

कलेक्टर ने एनआरसी में कुपोषित बच्चों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि एनआरसी में बच्चे एवं उसकी माता की खुराक और देखभाल बेहतर हो। इस कार्य में असंतोषजनक प्रगति पर कलेक्टर ने संबंधित सीडीपीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं एलडीएम स्वसहायता समूह के बैंक लिंकेज में प्रगति लाने पर फोकस करें। उन्होंने सभी सीएमओ से कहा कि वे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आवेदन निरस्त होने पर इसकी जानकारी प्रस्तुत करें।

कलेक्टर ने खाद- बीज, डीएपी यूरिया की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को कोई समस्या नहीं होना चाहिये। कलेक्टर ने पटाखों की दुकानों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

Post a Comment

और नया पुराने