दिल्‍ली में 1,313 कोरोना के मामले, महाराष्‍ट्र में 5,368 केस, ओमीक्रोन से देश में पहली मौत


नई दिल्‍ली। देश के कई राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ गई है। वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से देश में पहली मौत भी दर्ज की गई है। जिस रफ्तार से केस बढ़ने शुरू हुए हैं, वह तीसरी लहर की आहट दे रहा है। इसके बारे में पहले ही एक्‍सपर्ट्स भविष्‍यवाणी कर चुके हैं।

राजधानी में गुरुवार को कोविड-19 के 1,313 नए मामले आए। ये 26 मई के बाद से सबसे ज्‍यादा मामले हैं। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.73 फीसदी हो गया। वहीं, महाराष्‍ट्र में कोरोना के 5,368 नए केस दर्ज किए गए। बुधवार को यह आंकड़ा 1468 था। पिछले 24 घंटे में राज्‍य में 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। ऐक्टिव केस 18217 पर पहुंच गए हैं।

देश में ओमीक्रोन से पहली मौत
इसके अलावा महाराष्‍ट्र के ही पिंपरी चिंचवाड़ में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से देश में पहली मौत दर्ज की गई है। खबरों के मुताबिक, यह मरीज 52 साल का था। हार्ट अटैक से इस शख्‍स की जान गई। यह हार्ट अटैक कोविड-19 की जटिलताओं के कारण आया।

Post a Comment

और नया पुराने