मंडला। पवन सचान द्वारा सूचना दी गयी कि मेरे ठेके मे काम करने वाले कर्मचारी विकल्प चौरसिया को संदीप सिंह और बाबू द्वारा धमकी भरे फोन किये जा रहे हैं। जिस पर थाना कोतवाली मंडला में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी के नाम से नैनपुर शराब का ठेका है।जिसकी संचालन एवं कार्य की देखरेख मेरे द्वारा की जाती है। 7 दिसम्बर 2021 को संदीप सिंह का ग्राम हिरदेनगर में गांव वालों के साथ झगड़ा हुआ। जिसके कारण संदीप सिंह पर हिरदेनगर चौकी पर अपराध कायम हुआ। संदीप सिंह व्दारा उक्त झगड़े को लेकर मेरे ऊपर शक पर से बदला लेने की नियत से मुझे एवं मेरे कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने लगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा अनु. अधि. मंडला एवं कोतवाली टीआई मंडला को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। घटना एवं आरोपियों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा जानकारी प्राप्त ली गयी। सायबर सेल और मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी बाबू बजाज विशाल ढाबा के पास अपने एक अन्य साथी के साथ देखा गया है। पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर पकडा तो पहला व्यक्ति ने अपना नाम बाबू उर्फ राजेश बजाज निवासी पोस्ट आफिस के सामने मेनरोड रघुनाथगंज कटनी बताया। जिसने बताया कि यह मेरा दूसरा साथी विशाल चौधरी है। हम दोनों की संदीप सिंह निवासी मंडला से 1,50,000 रूपये में पवन उर्फ पप्पू सचान को जान से मारने की डील हुई है। साथी का नाम विशाल चौधरी पिता भजनलाल चौधरी निवासी कविता अगरबत्ती के बाजू में शांतिनगर गोहलपुर थाना गोहलपुर जिला जबलपुर बताया। दोनों की जामा तलाशी मे आरोपी बाबू उर्फ राजेश के कब्जे से एक खटकानुमा चाकू तथा विशाल चौधरी के कब्जे से कमर मे खौचे हुये एक बकानुमा तलवार तथा लोवर की जेब से एक उस्तरा जब्त किया गया। दोनों पूछताछ पर 1,50,000 रूपये की डीलिंग संदीप सिंह निवासी मंडला से होना बताते हुए धारदार हथियार लेकर पप्पू उर्फ पवन सचान की हत्या करने हेतु मंडला आना बताया। आरोपी बाबू उर्फ राजेश बजाज की होंडा एक्टिवा गाडी नं. MP 20 SM 1283 में डिक्की से एक लोहे का बका जप्त किया।
إرسال تعليق