मण्डला। जिला योजना भवन में संपन्न हुई जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। 31 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करते हुए ऑनलाईन एंट्री सुनिश्चित करें।
संपन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम हर्राटोला रमपुरी निवासी धीरज प्रसाद ने पेयजल की समस्या, मंडला के लाल बहादुरशास्त्री वार्ड निवासी सतिया बाई यादव ने पट्टा प्रदान करने, बम्हनी बंजर निवासी भरत कुमार दुबे ने धान विक्रय, ग्राम सेमरखापा निवासी संतोष बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत, ग्राम डुंगरिया के ग्रामवासियों ने सागर से डुंगरिया पहुंचमार्ग बनाने, ग्राम बिचुआ के निवासियों ने थ्री फेस लाईन उपलब्ध कराने, ग्राम पौंड़ी एवं चमरवाही के किसानों ने धान उपार्जन केन्द्र चीचगाँव में संलग्न करने, रमपुरी निवासी ओमवती बाई ने कपिलधारा कूप, नैनपुर के वार्ड नंबर 10 निवासी कांता बाई ने पीएम आवास विषय से संबंधित आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के आवेदन दिए।
إرسال تعليق