अमेरिका : उड़ान के दौरान अचानक होने लगा गले में दर्द, टेस्ट में संक्रमित मिली महिला, 3 घंटे खुद बंद रही हवाई जहाज के शौचालय में!


न्यूयॉर्क/अमेरिका। अमेरिका की एक महिला शिकागो से आइसलैंड की उड़ान में आधे रास्ते में पहुंचने पर कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद 3 घंटे तक विमान के शौचालय में अलग-थलग रही। मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी दी गयी है। 

एक खबर के अनुसार, मिशिगन की एक शिक्षिका मारिसा फोतियो ने बताया कि उड़ान के दौरान आधे रास्ते में उनके गले में दर्द होने लगा तो वह रैपिड कोविड जांच करने के लिए शौचालय गयीं। जांच में वह संक्रमित पायी गयीं। फोतिया ने कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक और बूस्टर खुराक भी ले रखी है। जब अटलांटिक महासागर पर उड़ान भर रहे विमान के शौचालय में उन्होंने रैपिड कोविड जांच के नतीजे देखे तो वह घबरा गयीं। 

फोतियो ने कहा, ‘जब मुझे कहा गया कि उन्हें बैठाने की उचित जगह नहीं मिल पायी है तो मैंने शौचालय में अलग-थलग रहना ही मुनासिब समझा क्योंकि मैं विमान में सवार अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहती थी।' 

हवाईअड्डे पर पहुंचने पर फोतियो की रैपिड और पीसीआर जांच की गयी जिसमें वह संक्रमित पायी गयीं। इसके बाद उन्हें एक होटल ले जाया गया जहां वह 10 दिनों तक पृथक वास में रहेंगी।

Post a Comment

और नया पुराने