फाइल फोटो |
इंदौर। मध्यप्रदेश पुलिस के नारकोटिक्स दस्ते ने इंदौर के पड़ोसी धार जिले के खेत में सुखाया जा रहा करीब साढ़े तीन क्विंटल गांजा जब्त किया और मामले में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक जब्त गांजे की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संतोष हाड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर धार जिले की मनावर तहसील के हनुवंतिया गांव के खेत से गांजे की यह खेप जब्त की गई।
उन्होंने बताया, "बल्लू सीताराम अपने खेत में गांजे की कटी फसल सूखा रहा था। उसे हमने मौके से गिरफ्तार कर लिया।"
डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें