घटनास्थल की जांच करते पुलिस अधिकारी। |
लुधियाना/पंजाब। पंजाब के लुधियाना में बृहस्पतिवार को जिला अदालत परिसर में विस्फोट हुआ। जिसमें 1 व्यक्ति की मौत की हो गयी है जबकि 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर दोपहर 12.25 बजे विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। विस्फोट संबंधी विस्तृत जानकारियों का इंतजार है। धमाका इतना बड़ा था कि बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गये। पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ।
खबर है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना जा रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाब में चुनाव नज़दीक आ रहे हैं और देशविरोधी, सूबा विरोधी ताकतें राज्य में अस्थिरता पैदा करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन तत्वों से कठोरता से निपटा जायेगा।
إرسال تعليق