मण्डला। जिला परिवहन अधिकारी बिमलेश कुमार गुप्ता ने बताया क़ि डिण्डोरी रोड और पुरवा में जिले में ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों की चैकिंग की गई। वाहनों में ओव्हरलोडिंग, फिटनेस, परमिट, लायसेंस, बीमा आदि दस्तावेजों की जांच की गई। नियम विरूद्ध वाहन संचालन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए 5 ऑटोरिक्शा जब्त किये गए।
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये चालक सहित प्रत्येक यात्री को मॉस्क अनिवार्य रूप से लगाने एवं सोशल डिस्टेशिंग का पालन करने हेतु समझाईश भी दी गई। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी बिमलेश कुमार गुप्ता, आर.एस. तेकाम और राहुल उइके उपस्थित रहे।
إرسال تعليق