बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में हुए दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बैतूल में कार पेड़ से टकरा जाने के कारण पति-पत्नी, पिता-पुत्र और बहू की मौत हो गई वही एक गंभीर घायल अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय राम सिंह के अनुसार हादसा सुबह 4 बजे हुआ है। पुलिस ने बताया कि हादसे में राजकुमार चढोकार, उनकी पत्नी शोभा, अनिल श्रीराम, बेटा निशांत और बहू हेमलता की मौत हो गई। हेमलता ने भोपाल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीँ दीपा बलवंत घायल है।
चिचोली टीआई अजय सोनी के मुताबिक कार निशांत चला रहा था। बताया जा रहा है कि ये परिवार नेवी में तैनात भांजे की बारात से लौट रहा था। तभी चिचोली थाना क्षेत्र के जोगली सुगर मिल के पास घना कोहरा होने के कारण कार सड़क से उतरकर आम के पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सीएम ने भी ट्वीट कर दुख जताया :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से हुई चार लोगों की मौत पर गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति देने और परिजनों को यह शोक सहन करने का सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की है। वही मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर उपचार और पीड़ित परिवार को उचित सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिये हैं।
एक टिप्पणी भेजें