मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार सुबह एक नूडल्स फैक्टरी में बॉयलर फटने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में फैक्टरी ढह गई और आसपास की भी कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। बेला औद्योगिक इलाके के निवासी सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर तेज धमाके की आवाज से सहम गए जब विस्फोट के कारण फैक्टरी ढह गई और आसपास की कई इमारतों की छतें धराशाई हो गईं।
घटनास्थल पर मौजूद मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी प्रणब कुमार ने बताया कि अब तक छह शवों को मलबे से बाहर निकाला गया है। वहीं, इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
إرسال تعليق