फाइल फोटो |
बेंगलुरु। देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच कर्नाटक के एक स्कूल में 101 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मामला चिकमंगलूर का है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उमेश ने बताया कि संक्रमित मिले 101 में से 90 छात्र हैं जबकि 11 कर्मचारी हैं।
उन्होंने कहा कि इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। इससे पहले यहां 69 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गई थी। पॉजिटिव पाए गए ज्यादातर में कोरोना के लक्षण नहीं हैं और इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
तेलंगाना के मेडिकल कॉलेज में फूटा कोरोना बम
दूसरी ओर तेलंगाना के करीम नगर जिले के चलमेदा आनंद राव इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कम से 43 मेडिकल स्टूडेंट के कोविड-19 से संक्रमित मिलने से भी चिंता बढ़ गई है। मामले सामने आने के बाद प्रबंधन ने कक्षाओं को सस्पेंड करते हुए कैंपस को बंद करने का फैसला किया है।
सामने आई जानकारी के अनुसार कॉलेज में पिछले हफ्ते एक इवेंट आयोजित कराया गया था। रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में कई लोग बिना मास्क के शामिल हुए थे। कोरोना के इतनी बड़ी संख्या में नए मामले आने के पीछे ये इवेंट एक वजह हो सकती है।
हैदराबाद में विदेश से आए 13 कोरोना पॉजिटिव
हैदराबाद में भी विदेश से पहुंचे 13 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। अधिकारियों ने बताया कि इनके सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
इस बीच तेलंगाना के मेडिकल कॉलेज में पॉजिटिव मिले स्टूडेंट्स के टीकाकरण के बारे में जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हालांकि राज्य सरकार के आंकड़े बताते हैं कि व्यस्क आबादी के करीब 92 फीसदी को कम से कम एक डोज लगाया जा चुका है।
देश का पहला ओमिक्रॉन केस कर्नाटक में मिला था। यहां दो मरीज मिले थे। इसमें एक नागरिक विदेशी था और दक्षिण अफ्रीका से आया जबकि दूसरे शख्स का कोई हाल-फिलहाल का विदेश यात्रा का इतिहास नहीं है। कर्नाटक के अलावा अभी गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में भी ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं।
إرسال تعليق