नई दिल्ली | कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर आज जब रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं और इसे लेकर पूरी दुनिया में चिंता है, ऐसे में एक नया टेस्टिंग किट आया है, जिसे लेकर दावा है कि वह केवल दो घंटे में नए वेरिएंट की पहचान कर लेगा। इसे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) ने असम के डिब्रूगढ़ में तैयार किया है।
यह उन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत हो सकती है, जो नए वेरिएंट के प्रसार को लेकर जांच के बाद रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं। ओमीक्रोन की वजह से नए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हवाई अड्डों पर बाहर से आ रहे लोगों के लिए कोरोना की जांच अनिवार्य कर दी गई है।
24 नवबर से इस किट पर काम कर रही थी आईसीएमआर टीम
आईसीएमआर की डिब्रूगढ़ की टीम 24 नवंबर से इस टेस्ट किट पर काम कर रही थी। टीम ने कोविड रोगियों के 1,000 से अधिक नमूनों के साथ इस किट का परीक्षण और स्कैन किया है। इनमें कुछ अन्य राज्यों के भी सैंपल शामिल हैं जिन्हें ओमाइक्रोन से संक्रमित पाया गया है।
फिलहाल इस टेस्ट किट की लाइसेंसिंग प्रक्रिया चल रही है, और अगले सप्ताह से लैब में इसके उपलब्ध होने की उम्मीद है। टेस्ट किट को विकसित करने वाली टीम का नेतृत्व डॉ बिस्वज्योति बोरकाकोटी ने किया। वे आईसीएमआर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (डिब्रूगढ़) में वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं।
डॉ. बिस्वजीत ने बताया, 'आईसीएमआर-आरएमआरसी डिब्रूगढ़ ने नए ओमीक्रोन (B.1.1.529) का पता लगाने के लिए हाइड्रोलिसिस जांच-आधारित रीयल-टाइम आरटी-पीसीआर को डिजाइन और विकसित किया है जो नए वेरिएंट का पता 2 घंटे में लगा सकता है।'
आईसीएमआर-आरएमआरसी डिब्रूगढ़ द्वारा विकसित इस किट का उत्पादन अब कोलकाता की एक कंपनी GCC बायोटेक द्वारा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर किया जा रहा है। ये 100 प्रतिशत भारत में निर्मित होगा।
परीक्षण किट का उपयोग उन लैब में किया जाएगा जिनमें आरटी-पीसीआर सुविधा है। यह एंटी-जेन टेस्ट किट की तरह नहीं है जिसे ऑन-साइट परीक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
बता दें कि भारत में दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों में कोविड-10 के नए वेरिएंट के मामले आ चुके हैं। देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल 36 मामले सामने आ चुके हैं।
إرسال تعليق