पत्रकारों से बदतमीजी- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी दिल्ली तलब



लखनऊ। लखीमपुर हिंसा मामले में एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कथित तौर पर अपना गुस्सा पत्रकारों पर निकाला। एसआईटी की रिपोर्ट में हिंसा को सुनियोजित बताया गया था। हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के संदर्भ में आज किये एक सवाल पर टेनी बौखला गये और कथित तौर पर मीडियाकर्मियों पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें अपशब्द कहे। इस घटना के बाद अजय मिश्रा को दिल्ली तलब कर लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से जब बेटे आशीष मिश्रा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपशब्द कहे। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मंत्री अजय मिश्रा टेनी पत्रकार पर हाथ उठाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन साथ में खड़े लोगों ने रोक लिया। इसके बाद फिर अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकारों को कथित तौर पर गाली दी।

यह है मामला

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जांच अधिकारी की अर्जी पर कोर्ट ने सभी आरोपियों पर हत्या गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा को हटाकर सुनियोजित तरीके से हत्या का प्रयास और लाइसेंस असलहे के दुरुपयोग की धारा लगाने को मंजूरी दे दी है।

Post a Comment

और नया पुराने