बरगी और बरगी नगर में धीमी गति से चल रहा नामांकन कार्य
बरगी नगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इस बार पंच सरपंचों में चुनाव लड़ने को लेकर कोई खासा उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है गांवों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है कोई खास हलचल दिखाई नहीं दे रही है l जानकारों का कहना है कि कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के इंतजार में हैं तो कुछ लोग यह देख रहे हैं कि उनके सामने प्रतिद्वंदी कौन है। उसके बाद वह नामांकन दाखिल करेंगे, बहरहाल जो भी हो इस बार की चुनावी प्रक्रिया बहुत ही धीमी गति से चल रही है हालांकि पंचायत से जुड़े हुए अधिकारी कर्मचारी भी दबी जुबान में पुराने आरक्षण को सही नहीं मान रहे हैं, वही ग्रामीण भी पुराने आरक्षण से होने वाले चुनाव की वजह से कोई दिलचस्पी लेते दिखाई नहीं दे रहे हैं।
अब तक सिर्फ एक नामांकन
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. आशीष लखेरा ने बताया कि ग्राम पंचायत हरदौली बरगी नगर में पंच और सरपंचों के निर्वाचन के लिए बनाए गए केंद्र में 10 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत मनकेडी, हरदुली, ग्राम तुनिया, मगरधा, रीमा, चौरई, सहजपुरी, खापा ग्वारी, बंदरकोला तथा ग्राम पंचायत डूंगरिया को मिलाकर 10 पंचायतों का केंद्र बनाया गया है। जिसके अंतर्गत अभी तक ग्रामीण पंच के 21 फार्म लेकर गए हैं। सरपंच के 16 फार्म ग्रामीणों द्वारा लिए गए हैं, सिर्फ एक प्रत्याशी द्वारा ही ग्राम पंचायत मनकेडी से अपना नामांकन दाखिल करके जमा किया गया है। जिससे यह स्पष्ट समझा जा सकता है कि 10 ग्राम पंचायतों के मान से कितने कम लोग चुनावी प्रक्रिया में अपना रुझान दिखा रहे हैं।
एनओसी के लिए दौड़ रहे प्रत्याशी
पंच सरपंच का नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों को चरित्र सत्यापन के लिए चौकी थाने ग्राम पंचायत का नोड्यूज, विद्युत विभाग का नोड्यूज तथा शपथ पत्र नोटराइज्ड करवाने के लिए चक्कर काटते हुए दफ्तरों के बाहर जरूर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसी बहाने विभागों में प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में अधिकारी अपनी जेब भी गर्म कर रहे हैं।
बरगी के भी यही हाल
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक सात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगी के शासकीय बालक साला बरगी में पंच-सरपंच का नामांकन केंद्र बनाया गया है। पीसीओ जगदीश चौटेल से के अनुसार बरगी के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों को मिलाकर केंद्र बनाया गया है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगी, सालीवाडा, जोगी ढाना, हर्रई, ढोडा, मुकंवारा, टिगंन, घाट पिपरिया, रेंगा झोरी सिलुवा सुकरी है। अब तक 10 पंचायतों में से ग्रामीणों द्वारा सरपंच के लिए 20 फार्म पंच के लिए 12 फार्म लिए गए हैं तथा पंच का 1 और सरपंच का 1 फार्म ही अब तक ग्रामीणों द्वारा नामांकन के रूप में जमा किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें