जबलपुर : मुस्लिम समाज मनाएगा अशफाक उल्ला और रामप्रसाद बिस्मिल का शहादत दिवस



जबलपुर । अमर शहीद अशफाकउल्ला खां और रामप्रसाद बिस्मिल का शहादत दिवस 19 दिसंबर को मनाने शहीद अशफाक उल्ला खां फाउंडेशन का गठन कर दिया गया है। इसके लिए शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों और युवाओं की मीटिंग में विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाई जा रही है। 

फाउंडेशन के संरक्षक लखन घनघोरिया, पीसीसी महामंत्री हाजी कदीर सोनी की उपस्थिति में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए मोहम्मद अकबर खान सरवर की अध्यक्षता में एक बैठक हाजी आमीन कुरैशी के मंडी मदार टेकरी स्थित निवास स्थान पर आयोजित की गई। इसमें 16 से १९ दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम और समाजसेवा तथा जरुरतमंदों तक जरुरी सामग्री पहुंचाने रुपरेखा बनाई गई है। मुस्लिम समाज की ओर से शमीम अंसारी, गुड्डू, अशरफ मंसूरी, गुड्डू नबी आदि गणमान्यजन मौजूद रहे। 

1 تعليقات

أحدث أقدم