फाइल फोटो |
बालासोर/ओडिशा। भारत ने ओडिशा तट के पास डॉ. एपी जेअब्दुल कलाम द्वीप से नयी पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि पी' का सफल परीक्षण किया।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि 'अग्नि पी' दो चरणों वाली कनस्तरीकृत ठोस प्रणोदक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसमें दोहरी अतिरिक्त नौवहन और मार्गदर्शन प्रणाली है।
डीआरडीओ ने एक बयान में कहा, ‘पूर्वी तट के पास स्थित विभिन्न टेलीमेट्री, रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल स्टेशन और डाउनरेंज पोतों ने मिसाइल प्रक्षेपण पथ और मापदंडों पर नजर रखी। मिसाइल उच्च स्तरीय सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा करते हुए अपने लिए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।'
उसने कहा कि इस दूसरे उड़ान- परीक्षण ने प्रणाली में एकीकृत सभी उन्नत प्रौद्योगिकियों के विश्वसनीय प्रदर्शन को साबित किया है
एक टिप्पणी भेजें