गुजरात : पत्नी ने भी नहीं डाला वोट, सरपंच का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी का उतर गया नेतागिरी का भूत!


नई दिल्ली। गुजरात के पंचायत चुनाव में एक उम्मीदवार को केवल एक वोट मिला। इससे वह सकते में था। वह हैरान था कि इसे अपने परिवार के सदस्यों के भी वोट नहीं मिले। वापी जिले के छरवाला गांव में सरपंच पद के लिए संतोष हलपाती मैदान में थे। हलपति मतगणना केंद्र पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्होंने देखा कि उन्हें सिर्फ एक वोट मिला है, जो उनका अपना था। उनका दिल यह देखकर टूट गया कि उनकी पत्नी ने भी उन्हें वोट नहीं दिया था। राज्य चुनाव आयोग ने गुजरात की 8,686 ग्राम पंचायतों में से 6,481 के नतीजे घोषित किए। वडोदरा जिले में एक बैलेट बॉक्स से बैलेट पेपर में लिपटे करेंसी नोट बरामद किए गए।

Post a Comment

أحدث أقدم