बरगी क्षेत्र में बृहद रूप से चलाया जा रहा अंकुर अभियान

सच्चा प्रयास और नवांकुर समिति बरगी नगर द्वारा गांव-गांव में किए जा रहे ग्रामीणों के पंजीयन

बरगी नगर l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्राणवायु सम्मान प्राप्त करने हेतु बरगी परी क्षेत्र में अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत गांव-गांव में जन सहभागिता द्वारा वृहद पौधारोपण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीयन कराए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी और विकासखंड समन्वयक सोनिया सिंह के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में बरगी नगर की सच्चा प्रयास और नवांकुर समिति द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर कार्य करते हुए आसपास की मनकेडी, हरदुली, सहजपुरी, चौरई ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों के पौधारोपण हेतु पंजीयन कराए जा रहे हैं। इस संबंध में सच्चा प्रयास और नवांकुर समिति के संस्था प्रमुख परवेज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों को उनकी संस्था द्वारा अंकुर कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणों को यह बताया जा रहा है कि वह किस तरह से अपने मोबाइल पर वायुदूत ऐप डाउनलोड करके इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर कर अपनी सहभागिता दे सकते हैं और पर्यावरण को सुरक्षित तथा संरक्षित करने में हमारे देश और समाज का भला कर सकते हैं। आपके द्वारा लगाया गया एक पौधा आने वाली पीढ़ियों को भी लाभान्वित करता है

वायुदूत ऐप का प्रचार प्रसार

इस संबंध में परवेज खान ने बताया कि किस तरह से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर वायुदूत ऐप को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। एप डाउनलोड करने के बाद संबंधित व्यक्ति को पौधारोपण करने के पश्चात पौधे के साथ अपना फोटो अपलोड करना होता है तथा अगले माह पुनः ऐसी प्रक्रिया को दोहराते हुए फोटो अपलोड करने पर पौधारोपण की प्रक्रिया पूर्ण होगी। पौधे को सुरक्षित पाए जाने की स्थिति पर सत्यापन करता द्वारा पौधों के सत्यापन के प्रचार संबंधित व्यक्ति को मुख्यमंत्री का प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेगा। अतः अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान में भाग लेने के लिए सच्चा प्रयास और नवांकुर समिति की कीर्ति चक्रवर्ती, सत्येंद्र झारिया, लखन बंशकार, सेल पटेल और संस्था के अन्य कार्यकर्ताओं ने आग्रह किया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم