मध्यप्रदेश : रीवा में ट्रक की चपेट में आए दो बाइक सवार, एक की मौत


रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में ट्रक की चपेट में दो बाइक सवार आ गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल है।

झिरिया टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा 

हादसे का मामला सोहागी थाना अंतर्गत झिरिया टोल प्लाजा के पास का है। जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत छिरिया टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ट्रक ने पहले पीछे से टक्कर मारी

छिरिया टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे की जानकारी के बाद थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां 32 वर्षीय सोहागी निवासी ​अरुणेन्द्र त्रिपाठी की मौके पर मौत हो गई है। वहीं 18 वर्षीय प्रयागराज निवासी अभिषेक शुक्ला घायल है। परिजनों की मानें तो मामा-भांजा यूपी के प्रयागराज की ओर से सोहागी आ रहे थे। तभी रास्ते में अज्ञात ट्रक ने पहले पीछे से टक्कर मारी। जिसकी वजह से ये भीषण हादसा हुआ है।

पुलिस ने बताया- हादसे में मामा के कमर के नीचे का ​शरीर अलग हो गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि भांजा बाल-बाल बचा है, उसका सिर्फ पैर ही फैक्चर है। जिसक उपचार त्योंथर सिविल अस्पताल में चल रहा है। कल ही मध्यप्रदेश के बैतूल में एक भीषण हादसे हुआ था। बैतूल में कार पेड़ से टकरा जाने के कारण पति-पत्नी, पिता-पुत्र और बहू की मौत हो गई थी वहीं एक गंभीर घायल अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم