अयोध्या। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अयोध्या में राम-नाम की लूट होने की बात कहते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। वे कांग्रेस के प्रतिज्ञा सम्मेलन में भाग लेने के लिए बीकापुर विधानसभा के दशरथपुर गांव में पहुंचे थे।
उन्होंने सम्मेलन में बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अयोध्या में राम नाम की लूट है। इसके अलावा वहां लूट सके तो लूट जैसी स्थिति भी बनी हुई है।
बघेल ने अपने बयान में कहा कि अयोध्या में भ्रष्टाचार का माहौल है। उनके अनुसार, राम मंदिर ट्रस्ट के लोग, अधिकारी और नेता अयोध्या में जमीन को लेकर भ्रष्टाचार में जुटे हुए हैं।
सम्मेलन में क्या कहा छत्तीसगढ़ के सीएम ने
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि अयोध्या में कौड़ियों के दाम जमीन खरीदी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कम दाम में जमीन खरीद कर उसे 13 गुना अधिक दाम पर बेची जा रही है।
सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि वे कभी राम के नाम पर वोट मांगते हैं, तो कभी नोट गिनने का काम करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी आजकल अयोध्या के जमीन के नाम पर नोट गिन रही है।
सीएम बघेल ने यूपी में परिवर्तन के आने की बात कही
प्रतिज्ञा सम्मेलन के मंच से सीएम बघेल ने यह एलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होगा और इस परिवर्तन का फायदा कांग्रेस होगा। उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा गाय के नाम पर, राम के नाम पर जो लूट मचा रखी है उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आज अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में जनता उमड़ पड़ी है।'
मंच से बघेल ने विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन जरूर आएगा।
एक टिप्पणी भेजें