बालाघाट : कोरोना की तीसरी लहर की संभावना, कलेक्टर ने नागरिकों से की सभी से सतर्कता की अपील



बालाघाट। अफ्रीकी और यूरोपीय देशों में पाये गये कोरोना वायरस के नये वेरियेंट की वजह से तीसरी लहर आने की जताई जा रही संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले की जनता से सभी जरूरी सावधानियां बरतने का आग्रह किया है।

सभी को बेहद सतर्क और सावधान रहना होगा

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा है कि बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण के नये प्रकरण नहीं आ रहे है और जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले के निवासी कोरोना की दूसरी लहर की विभीषिका देख चुके हैं। पुन: ऐसी परिस्थितियां निर्मित न हो इसके लिये सभी को बेहद सतर्क और सावधान रहना होगा। मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने और हाथों को बार-बार सेनिटाइज करने या साबुन से धोने को आदत बना लेना होगा।

कोरोना से सुरक्षा के लिये वैक्सीन की दूसरी डोज अनिवार्य 

डॉ. मिश्रा ने कोविड वैक्सीन को कोरोना के संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति न केवल खुद वैक्सीन की दोनों डोज लगवायें बल्कि दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें। उन्होंने कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा के लिये वैक्सीन की दूसरी डोज को अनिवार्य बताया है। श्री शर्मा ने कहा कि जिस किसी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वो समीप के टीकाकरण केन्द्र जाकर समय पूरा होने पर दूसरी डोज शीघ्र लगवायें।

तीसरी लहर से जिले को बचाना जरुरी 

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने अपनी अपील में नागरिकों से भीड़ का हिस्सा न बनने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि जिले का प्रत्येक नागरिक यदि अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से अपनायेगा, मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करेगा तभी कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से जिले को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि दुकानों पर भीड़ न लगने दें और बिना मास्क लगाये किसी भी ग्राहक को दुकान के भीतर न आने दें। 

Post a Comment

और नया पुराने