हरदोई/उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को शाहजहांपुर में होने वाली सभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बसों की आपस में टक्कर होने से पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घायलों में से चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को शाहबाद कोतवाली इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बसों में से एक का एक्सल अचानक टूट गया, जिसकी वजह से आगे चल रही बस को पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार भारतीय जनता पार्टी के नौ कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। जिनमें एक कार्यकर्ता की अस्पताल में मौत हो गई।
कार्यकर्ताओं और पुलिस ने सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को हरदोई जिला अस्पताल भेज दिया गया।
हरदोई के नगर मजिस्ट्रेट सदानंद के अनुसार, जिला अस्पताल में बूथ स्तर के कार्यकर्ता रूपराम राजपूत (50) की मौत हो गयी।
एक टिप्पणी भेजें