जबलपुर में पदस्थ रह चुके मकरंद देउस्कर भोपाल और हरि नारायण चारी मिश्रा इंदौर के पुलिस कमिश्नर बने



भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने महानगर भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली को लागू किये जाने के बाद पुलिस आयुक्त की नियुक्ति कर दी गई है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मकरंद देउस्कर को भोपाल और हरिनारायण चारी मिश्रा को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा भोपाल का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इरशाद वली और इंदौर का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया को नियुक्त किया गया है।

पुलिस आयुक्त प्रणाली में इंदौर नगरीय पुलिस जिले में 36 थानों और भोपाल नगरीय पुलिस जिले में 38 थानों की सीमाओं को समाविष्ट किया गया है। दोनों महानगरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली के लिये अधिकारियों के पद और जोन का भी निर्धारण किया गया है।

आयुक्त प्रणाली के लागू हो जाने से इंदौर और भोपाल के पुलिस आयुक्त की शक्तियों एवं प्राधिकारों को मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक तथा महानिरीक्षक के सामान्य नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण के अधीन निहित किया गया है। पुलिस आयुक्त के पास कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां होंगी।

Post a Comment

أحدث أقدم