होशंगाबाद/मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में लीची का पौधा लगाया। इस अवसर पर सीएम ने सीएम चौहान ने प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु नागरिकों से पौधा लगाने की अपील की।
सीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन पौधारोपण के क्रम में आज होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में रविशंकर भवन परिसर में लीची का पौधा लगाया। लीची का पौधा लगाकर सीएम ने कहा- अपार प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध क्वीन ऑफ सतपुड़ा की हरियाली व सुंदरता ने आंखों के साथ मन भी मोह लिया। प्राकृतिक सौंदर्य में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए पौधरोपण जरूरी है। आपको भी जब समय मिले,पौधे अवश्य लगाइए।
लीची गुणकारी पौधा-
लीची के पेड़ की छाल, बीज, पत्तों से लेकर फल में अनगिनत गुण हैं। लीची के बीज में विषनाशक और दर्द निवारक गुण होते हैं। लीची मुँह के रोग में लाभकारी होने के साथ डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करती है। इसके पत्तों में कीट-दंश-नाशक गुण भी होते हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि पचमढ़ी का अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य, मंदिरों व देवों के आशीर्वाद से धन्य सतपुड़ा के घने जंगलों में बाघ उन्मुक्त होकर विचरण करते हैं, तो आनंद का अनुपम अहसास होता है। आप भी आनंद लेने सतपुड़ा आएं, पचमढ़ी आएं।
एक टिप्पणी भेजें