सुकमा। 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाने से सोशल मीडिया के जरिये घर-घर में प्रसिद्ध हुआ 10 वर्षीय सहदेव दिर्डो मंगलवार को उस वक्त सड़क दुर्घटना में घायल हो गया, जब छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में वह मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिस पर वह पीछे बैठा था।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि दुर्घटना यहां शाम करीब साढ़े छह बजे शबरी नगर इलाके में हुई और दिर्डो के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि मोटरसाइकिल चालक को मामूली चोटें आईं। दिर्डो ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
शर्मा ने कहा कि लड़के को जिला अस्पताल ले जाया गया और प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुकमा के कलेक्टर विनीत नंदनवार व शर्मा ने जिला अस्पताल का दौरा कर उसका हालचाल जाना।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नंदनवार को दिर्डो को जल्द से जल्द सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें