नई दिल्ली में सोमवार रात जंगपुरा में ओमिक्रॉन मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लगाए गए कर्फ्यू के दौरान वाहनों को रोकते पुलिसकर्मी। |
नई दिल्ली। दिल्ली में ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' के तहत येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि इस अलर्ट के बाद अब पाबंदियां भी लगाई जायेंगीं। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है। येलो अलर्ट के तहत अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है। दिल्ली में स्कूल, सिनेमा और जिम बंद किए गए, मॉल में दुकानों को आड-ईवन आधार पर खोला जाएगा। दिल्ली मेट्रो, बसों का परिचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ किया जाएगा और किसी यात्री को खड़े रहने की इजाजत नहीं होगी। अन्य पाबंदियां भी लागू होंगी।
إرسال تعليق