इंदौर। इंदौर शहर के दो निजी चिकित्सालय में उपचाररत दो मरीजों की कथित तौर पर कोरोना के चलते मृत्यु हो गयी है।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया पहली मृत्यु कल सोमवार को 75 वर्षीय इंदौर निवासी पुरुष की हुई है। बॉम्बे अस्पताल में उपचाररत रहे मृतक को कोरोना के अलावा अन्य भी कई गंभीर बीमारियां थीं। उधर, दूसरी मृत्यु 69 वर्षीय पुरुष की हुई है। शेल्बी अस्पताल में इन्हें बीते 11 दिसंबर को भर्ती कराया गया था। इंदौर निवासी इस मरीज को भी कोरोना के अलावा मधुमेह सहित अन्य रोग थे। इनकी मृत्यु का कारण फेफड़े में कोरोना का इंफेक्शन बताया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें