जबलपुर : महंगा पड़ा लापरवाही से इलाज, दो डॉक्टरों पर मामला दर्ज करने के निर्देश



जबलपुर। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी किरण मलिक की कोर्ट ने इलाज में लापरवाही से महिला की मृत्यु होने के मामले में सिविल अस्पताल रांझी के दो चिकित्सकों डॉ. विनीता उप्पल और डॉ. आशीष राज के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए दोनों डॉक्टरों को समन जारी कर उन्हें 15 फरवरी को हाजिर होने के निर्देश भी दिए।

शिवानी बाथरे ने कोर्ट में मामला दायर कर बताया कि उसकी मां अनीता बाथरे का सिविल अस्पताल रांझी में टीटी का आपरेशन हुआ था। डॉ. उप्पल और डॉ. राज ने आपरेशन किया था। आरोप है कि चिकित्सकों ने गलत नस काटकर आपरेशन कर दिया जिससे अनीता का बहुत खून बह गया। आपरेशन के दौरान ही मरीज की मौत हो गई। परिवादी ने कई जगह शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिवानी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की और गलत आपरेशन करने वाले डॉक्टरों पर मामला दर्ज करवाने की गुहार लगाई।

Post a Comment

أحدث أقدم