जबलपुर। शहर में पालतू कुत्ते के भौंकने पर कथित तौर पर कुछ महिलाओं की लाठियों से पिटाई करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
शहर के गढ़ा इलाके में पांच दिसंबर की कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ पुरुषों को पांच महिलाओं को लाठियों से पीटते हुए देखा जा सकता है।
गढ़ा के पुलिस निरीक्षक राकेश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार और बृहस्पतिवार को हुए हमले के सिलसिले में प्रिंस श्रीवास्तव (21) और उसके दोस्तों मोनू विश्वकर्मा (26), बबलू श्रीवास्तव (50) और सिबू धैया (21) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि विवाद तब शुरु हुआ जब पीड़ितों में से एक सोनम सिंगौर (20) के कुत्ते ने उसके पड़ोसी प्रिंस पर भौंक दिया, जिसके बाद प्रिंस ने रविवार को कुत्ते को लाठियों से पीटा।
अधिकारी ने बताया कि इस पर जब सोनम ने प्रिंस के व्यवहार पर आपत्ति जताई तो दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया और प्रिंस एवं उसके दोस्तों ने सोनम और उसकी रिश्तेदार चार अन्य महिलाओं की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी।
उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ चोट पहुंचाने और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में भादंवि की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें