जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिड़ा इलाके में आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम जाट के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में शामिल भूपेंद्र सिंह (20), रमेश कुमार जाट (20), खरथा राम जाट (28) और आदेश जाट (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों के संबंध में गहन अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मंगलवार 21 दिसंबर को गिड़ा थाने के हल्का क्षेत्र में जसोड़ो की बैरी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम जाट (30) का अज्ञात आरोपियों ने अपहरण कर लिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर उनके साथ मारपीट की। इस संबंध में गिड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं अगले दिन 22 दिसंबर को घटना स्थल पर पहुंचे। हालात जान कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कई पुलिस दलों का गठन कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पीड़ित अमराराम गोदारा को उपचार के लिये जोधपुर के एमडीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो कार जब्त कर ली गई है।
मामले में संज्ञान लेते हुए बुधवार को राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों से घटना पर तथ्यात्मक रिपोर्ट और मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट पेश करने को कहा था।
वहीं राजस्थान सूचना आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक से बात कर मामले को गंभीरता से लेने, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित तथा उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।
एक टिप्पणी भेजें