बरगी नगर l जिला बाल अधिकार मंच जबलपुर तथा सच्चा प्रयास एक अभियान समिति तथा मां नर्मदा जन सेवा समिति द्वारा बरगी नगर खेल मैदान में छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत किशोर युवाओं के लिए आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में 12 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिता 100, 200, 400 मीटर रखी गई थी। जिसमें नंदीकेश्वर ज्ञान मंजिल, सरस्वती हाई स्कूल शासकीय हाई स्कूल बरगी नगर, एकल विद्यालय और सभी स्कूलों के लगभग 100 बच्चों के बीच में आयोजित हुई कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक पटले, सरपंच पंचदेव महतो, भेजम सिंह ठाकुर, गणेश चौबे, संतोष नागले, विनय चौधरी डॉ. चांसी, तरुण तिवारी, अनिल सपेरा, देवेन्द्र कुमरे, यस साहू, हेमंत सोनी, अमन यादव, प्रतीक गोयल, मो. इमरान, राजा ठाकुर, अनिल जवरिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिला बाल अधिकार मंच प्रमुख परवेज खान द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें