राहुल गांधी का मोदी-योगी पर बड़ा हमला, कहा - बेरोज़गारी और महंगाई के सवाल का जवाब न सीएम देते हैं न पीएम



अमेठी। उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पुराने किले अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने  बहन प्रियंका का गांधी के साथ 'बीजेपी भगाओ, महंगाई हटाओ' प्रतिज्ञा पद यात्रा निकाली। इस मौके पर राहुल गांधी ने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी और महंगाई के सवाल का जवाब न सीएम देते हैं न पीएम देते हैं। 

उन्होंने कहा कि छोटे व्यवसाय वाले रोज़गार देते हैं लेकिन उन पर प्रधानमंत्री ने आक्रमण शुरू कर रखा है। पहला हमला नोटबंदी, दूसरा हमला GST और तीसरा हमला कोरोना काल में कोई सहायता नहीं। राहुल गांधी ने अमेठी में एकबार फिर से हिन्दू और हिन्दुत्ववादी के बीचे भेद बताया। उन्होंने कहा कि हिंदू का रास्ता सत्याग्रह है जबकि हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह है। हिंदू पूरी जिंदगी सच्चाई के रास्ते पर चलने पर लगा देता है। उन्होंने कहा कि जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है वो हिंदू है और जो हिंसा फैलाता है वह हिंदुत्ववादी है।

कांग्रेस नेता ने अपने पुराने गढ़ में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, कभी मोदी गंगा में स्नान करेंगे, कभी केदारनाथ चले जाएंगे और कभी हाइवे पर हवाईजहाज़ लैंड करेगा। नरेंद्र मोदी और योगी ध्यान भटकाने का काम करते हैं। आज लद्दाख में चीन की सेना ने हिंदुस्तान की 1000 किमी ज़मीन छीन ली है, लेकिन पीएम चुप हैं। इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार पर कृषि कानून को लेकर भी हमला किया। 

राहुल गांधी ने अमेठी में अपनी इस चुनावी यात्रा पर ट्वीट भी किया, राहुल गांधी ने ट्विटर पर शायराना अंदाज में लिखा, अमेठी की हर गली आज भी वैसी ही है- सिर्फ़ जनता की आँखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है। दिलों में आज भी पहले सी जगह है- आज भी एक हैं हम, अन्याय के ख़िलाफ़ !

अमेठी का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस नेता कहा, मैं 2004 में राजनीति में आया था। अमेठी वह शहर था, जहां मैंने अपना पहला चुनाव लड़ा था। अमेठी के लोगों ने मुझे राजनीति के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। आपने मुझे राजनीति का रास्ता दिखाया है और मैं अमेठी के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को यहां बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के हाथों से हार का सामना करना पड़ा था।

Post a Comment

أحدث أقدم