लुधियाना/पंजाब। लुधियाना में कोर्ट परिसर में हुए धमाके के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस घटना पर चिंता जताते हुए राज्य में कोर्टों की सुरक्षा बढ़ाने के लिये कहा है। इसके अलावा हाईकोर्ट ने उच्चाधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई है। उधर गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी है। इस बीच एनआईए की टीम भी मामले की जांच के लिये लुधियाना पहुंच रही है। एनएसजी टीम के भी रवाना होने की सूचना है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के लुधियाना में बृहस्पतिवार को जिला अदालत परिसर में विस्फोट हुआ जिसमें 1 व्यक्ति की मौत की हो गयी है जबकि 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ।
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘'लुधियाना की जिला अदालत में विस्फोट की खबर से स्तब्ध हूं, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं। गुरु साहिब दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। पंजाब सरकार को राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक प्रतिशोध के बजाय कानून और व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग पंजाब में शांति भंग करना चाहते हैं। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पहले बेअदबी, अब विस्फोट। कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। पंजाब के तीन करोड़ लोग उनकी साजिशों को सफल नहीं होने देंगे।''
إرسال تعليق