नेमावर कांड : सीबीआई जांच से पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा - कमलनाथ


भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने आज उम्मीद जताते हुए कहा कि नेमावर हत्याकांड मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच से पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

श्री कमलनाथ ने राज्य सरकार के सीबीआई जांच कराने के निर्णय पर ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नेमावर में एक आदिवासी परिवार के 05 सदस्यों की बर्बर तरीके से हत्या कर उनके शवों को 10 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ने की घटना 13 मई को हुई थी। इसका खुलासा लगभग डेढ़ माह बाद हुआ था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लगभग साढ़े सात माह बाद इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि यह सत्य, पीड़ित परिवार और कांग्रेस की लड़ाई की जीत है, जिसने अहंकारी सरकार को झुकाया।

Post a Comment

أحدث أقدم