मण्डला : दूसरे दिन पंच पद के लिए मिले तीन नामांकन

नहीं खुला जि.पं., जनपद सदस्य और सरपंच पद नामांकन का खाता  


मण्डला। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए 13 दिसम्बर दिन सोमवार से नाम-निर्देशन प्रक्रिया का प्रारंभ हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत पद तथा प्रथम एवं द्वितीय चरण में शामिल विकासखण्डों के लिए नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ हुई। परिसर में उम्मीदवारों के लिए ओलिन के माध्यम से ऑनलाईन नॉमिनेशन की व्यवस्था भी की गई। 

कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। इसी प्रकार मंडला जनपद सहित सभी जनपदों में भी 13 दिसम्बर से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जनपद परिसर में संबंधित अधिकारियों द्वारा इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। 14 दिसम्बर को नाम-निर्देशन की प्रक्रिया के दूसरे दिन मंडला जनपद से पंच पद के लिए तीन महिलाओं ने नामांकन भरा। प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 है।

दूसरे दिन भी जि.पं. सदस्य पद के लिए नहीं प्राप्त हुए नामांकन
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम-निर्देशन पत्र नहीं भरा। 14 दिसम्बर तक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम-निर्देशन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या निरंक है। इसी प्रकार जनपद सदस्य तथा सरपंच पद के लिए भी किसी भी उम्मीदवार ने नाम-निर्देशन पत्र नहीं भरा।

पंच पद के लिए मिले तीन नाम-निर्देशन
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक मंडला जिले की 6 विकासखण्डों में नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। प्रथम चरण में निवास, नारायणगंज तथा बीजाडांडी एवं द्वितीय चरण में मंडला, घुघरी तथा मोहगांव विकासखण्ड के जनपद सदस्य पद, सरपंच तथा पंच पद के लिए नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नाम-निर्देशन पत्र भरने के पहले दिन 14 दिसम्बर को प्रथम चरण के लिए निवास, नारायणगंज तथा बीजाडांडी जनपद से नामांकन की स्थिति निरंक रही। इसी प्रकार द्वितीय चरण के लिए मंडला जनपद से तीन महिलाओं ने पंच पद के लिए नामांकन भरा। घुघरी तथा मोहगांव जनपद से नामांकन की स्थिति निरंक रही।

Post a Comment

और नया पुराने