कोरोना : दिल्ली पुलिस के 300 से अधिक कर्मी, तीन जेलों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी भी संक्रमित


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) समेत दिल्ली पुलिस के 300 से अधिक कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘300 से अधिक पुलिस कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। वे बल की विभिन्न ईकाइयों से हैं और पृथक वास कर रहे हैं।’ दिल्ली पुलिस में 80,000 से ज्यादा कर्मी हैं। हाल में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। 

एसओपी के अनुसार, सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना और उचित तरीके से हाथों को धोना/सैनेटाइज करना चाहिए। इसमें कहा गया है, ‘जिन कर्मियों ने चिकित्सा वजहों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है वे टीकाकरण के लिए फिर से चिकित्सकों की राय ले सकते हैं।’’

उधऱ, दिल्ली के तीन कारागारों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सभी संक्रमित कैदी और कर्मी पृथक-वास में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। जेल अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक संक्रमित पाए गए 46 कैदियों में से 29 तिहाड़ और 17 मंडोली जेल के हैं। संक्रमित पाए गए 43 कर्मचारियों में से तिहाड़ के 25, रोहिणी जेल के 12 और मंडोली जेल के छह कर्मचारी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने