देश में कोरोना के 3.06 लाख नये मामले


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है, जो 241 दिन में सर्वाधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,06,064 नये मामले सामने आये। इस दौरान 439 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 62,130 की वृद्धि दर्ज की गई। कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.07 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 20.75 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 17.03 प्रतिशत दर्ज की गई।

देश में कोरोना की चपेट में आ चुके लोगों का कुल आंकड़ा 3,95,43,328 तक पहुंच गया है। मृतक संख्या बढ़कर 4,89,848 हो गई है। वहीं 3,68,04,145 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना रोधी टीकों की 162.77 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post