डिजिटल इंडिया में तंत्र -मंत्र का बोलबाला, खजाने की खोज में आये 7 गिरफ्तार, बाघ और चीतल की खाल बरामद


बालाघाट। डिजिटल इंडिया में भी तंत्र -मंत्र का बोलबाला है। वन विभाग की उडऩदस्ता टीम ने ग्राम खैरगांव में खजाने की खोज में तांत्रिक क्रिया के लिए आये लोगों से बाघ और चीतल की खाल बरामद की है। उडऩदस्ता टीम द्वारा इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 6 लोग छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के निवासी है। अंधविश्वास के चलते तांत्रिकी क्रिया करने के लिए यह लोग अपने वाहन से आये थे। वन विभाग की उडऩदस्ता टीम ने उनके वाहन क्रमांक.एमपी.20.सीएल.1306 को भी जब्त कर लिया है। 

मुख्य वनसंरक्षक, वनवृत्त बालाघाट नरेंद्र कुमार सनोडिया के आदेशानुसार अमित पटौदी, उपवनमण्डल अधिकारी बालाघाट सामान्य, प्रशांत साकरे, उपवनमण्डल अधिकारी लामता, सामान्य एवं प्रभारी उडऩदस्ता वनवृत्त बालाघाट धर्मेंद्र बिसेन वनक्षेत्रपाल के मार्गदर्शन में नवीन पवार वन परिक्षेत्र अधिकारी लालबर्रा सामान्य,  छत्रपाल सिंह जादौन वन परिक्षेत्र अधिकारी लौगुर सामान्य, कृष्ण कुमार नामदेव वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर लामता सामान्य, संजय गिरी गोस्वामी वनपाल एवं अधीनस्थ वन अमला और शिशुपाल गणवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेन्डे, विजयभान नागेश्वर, तिलक सिंह राहंगडाले, सौरभ यादव, दिलीप पालेवार वनरक्षक एवं अंकित ठाकरे द्वारा उत्तर लामता सामान्य वन परिक्षेत्र के स्थानीय अमले के साथ 17 जनवरी को ग्राम खैरगांव निवासी चोखेलाल पिता बसंतराय पटले के घर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें आंगन में स्थित दुकान के कमरे से सीताराम वरकड़े साकिन कारापाठा और रामराज बट्टी साकिन करेर के साथ अंधविश्वास पूर्ण कार्य करने के लिए लायी हुए बाघ और चीतल की खाल बरामद की गई है। 

टीम द्वारा इन व्यक्तियों से पूछताछ करने पर इनकी निशानदेही पर शिवनशा इनवाती साकिन राजधाना, शिवराज बट्टी साकिन करेर, उमेश धुर्वे साकिन पठाना और समनसिंह को पूर्व सामान्य, वनमण्डल, छिंदवाड़ा के सहयोग से गिरफ्तार कर उत्तर लामता वन परिक्षेत्र सामान्य, लाकर विभागीय कार्रवाई पूर्ण कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस प्रकरण में जाँच कार्रवाई जारी है। अपराधी की पूछताछ करने के बाद उन्होंने जो बताया उससे आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी लैगूर सामान्य छत्रपाल सिंह जादौन और वन व्रत उडऩ दस्ता दल के शिशुपाल गनवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेन्डे वनरक्षक सौरभ यादव वनरक्षक तिलक सिंह राहंगडाले, दिलीप पालेवार, वनरक्षक विजय भान नागेश्वर, अंकित ठाकरे सभी लोग टीम बनाकर वन परिक्षेत्र हर्रई गांव से चार लोगों को पकड़ कर लाए हैं।

Post a Comment

और नया पुराने