देहरादून। नैनीताल के गंगरकोट में जवाहर नवोदय विद्यालय के 85 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए र्हैं, जिससे प्रशासन को इस विद्यालय को लघु निषिद्ध क्षेत्र घोषित करना पड़ा।
एक अधिकारी ने बताया कि विद्यालय के 11 छात्रों के हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 496 छात्रों और विद्यालय के कर्मचारियों के नमूनों को आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि छठी से 12वीं कक्षा के 85 छात्र शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि छात्रों को विद्यालय में पृथक रखा गया है और विद्यालय को लघु निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जल्द ही यह फैसला लेगा कि उन छात्रों को घर भेजा जाए या नहीं, जो जांच रिपोर्ट में संक्रमित नहीं पाए गए हैं।
إرسال تعليق