फाइल फोटो |
जबलपुर। नगर निगम द्वारा प्रभारी आयुक्त परमेश जलोटे के निर्देशानुसार उद्यान विभाग द्वारा ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख स्थलों पर लगातार अलाव की व्यवस्था की जा रही है। आज शहर के प्रमुख स्थानों पर जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराई गयी।
उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला ने बताया कि प्रभारी आयुक्त परमेश जलोटे के मार्गदर्षन में आज शहर के प्रमुख स्थानों पर क्रमशः ग्वारीघाट, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, रामपुर, एम्पायर टॉकीज चौराहा, विक्टोरिया हास्पिटल, गांधी भवन, तीन पत्ती फायर ब्रिग्रेड, हाईकोर्ट चौक, डी.आर.एम. ऑफिस, गोकुलदास धर्मशाला, आईएसबीटी, गल्ला मंडी, क्षेत्रीय बस स्टैण्ड, अधारताल रैन बसेरा, सब्जी मण्डी बड़ा फुहारा, मदन महल स्टेशन, रांझी फायर ब्रिग्रेड, एवं अन्य प्रमुख स्थानों में अलाव की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर जलाऊ लकड़ी अलाव के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से लगातार माँग के अनुरूप से कराई जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें