वाहन अनियंत्रित होने से बाइक सवार हुए घायल, सरपंच राम ठाकरे ने पहुँचाया अस्पताल



लांजी/बालाघाट। थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाघाट रोड़ ग्राम दूल्हापुर में हनुमान मंदिर के पास मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होने से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए, जिसमें दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं हैं, बाइक सवार थाना कटंगी निवासी लांजी पालडोंगरी शादी समारोह में आए थे। जो कि सुनार ककोडी से लांजी आ रहे थे तभी दूल्हापुर मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें सवार दुलीचन्द चित्रिव उम्र 38 वर्ष, अजय चित्रिव उम्र 22, मयंक माहूल्कर उम्र 12 वर्ष दुर्घटना स्थल पर काफी देर से पड़े हुए थे। जिनकों भानेगांव सरपंच रामठाकरे ने देखा, और उनको अपने वाहन में सिविल अस्पताल लांजी पहुँचाया। जिसके पश्चात सिविल अस्पताल लांजी में ड़ॉ. अंकित खरोले ने प्राथमिक उपचार किया।

जन प्रतिनिधि ने दिखाई मानवता - 
आमतौर पर देखा जाता है, कि प्रतिनिधि समय-समय पर ही जनता कों नजर आते हैं, कुछ प्रतिनिधि ऐसे होते है जो देखकर भी अनदेखा करते हैं, लेकिन भानेगांव प्रधान राम ठाकरे मानवता दिखाकर एक सच्चे प्रतिनिधि होने का प्रमाण दिया है। जिन्होने मौके स्थल से दुर्घटना ग्रस्त लोगों को अपने वाहन से सिविल अस्पताल पहुँचाया और उनकी जान बचाई।

Post a Comment

और नया पुराने