बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित


नई दिल्ली। देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उन्होंने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए कहा है कि वे स्वस्थ्य हैं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

सोमवार रात उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।'

शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

नड्डा से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। भट्ट ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। केंद्रीय मंत्री ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। सोमवार की शाम उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे हल्के लक्षण के साथ कोरोना हुआ है। मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना कोरोना जांच कराएं।

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज हल्के लक्षणों के साथ मुझे कोरोना हुआ है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं और वे खुद को अलग कर लें और अपना कोरोना टेस्ट कराएं।

Post a Comment

और नया पुराने